जैसे जैसे त्योहारों और लगन का सीजन नजदीक आ रहा है वैसे – वैसे ही सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खासकर सोने चांदी की शौक़ीन भारत के बिहार राज्य के लोग होते है. जो शादी शमारोह और त्योहारों में सोने – चांदी अधिकतर खरीदना पसंद करते है. तो ये खबर आज उनके लिए बहुत ही बढ़िया होने वाले है.
क्योकिं आज के इस खबर में हम के बिहार राज्य के सबसे बड़े सर्राफा बाजार राजधानी पटना में सोने-चांदी के आज का नया रेट के बारे में बताने जा रहे है. हालाकिं कल यानि की 23 अगस्त 2024 को पटना में सोने की कीमत में 200 रुपये की कमी आई थी मगर कल के मुकाबले आज सोने की रेट में 350 रूपए की बढ़ोतरी देखने को मिला है.
आज पटना के मार्केट में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 68,650 रूपए है. जबकि यह 22 कैरेट सोना कल पटना के मार्केट में ₹66,300 रूपए में ही बिक रही थी. वही सोने की सबसे अच्छी शुद्धता सोने 24 कैरेट सोने को माना जाता है. जिसकी पटना में आज की 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 72,080 रूपए है.
वही कल पटना के मार्केट में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत आज से 360 रूपए कम थी. पटना में कल के मुकाबले आज भी पटना में चांदी की कीमत में कोई भी उतार – चढ़ाव देखने को नहीं मिला है. पटना के मार्केट में चांदी कल के जैसे आज भी चांदी ₹81,500 प्रति किलोग्राम के भाव पर ही बिक रही है.