Gold Silver Rate: जैसा की आप जानते है की बिहार में पर्व – त्योहारों की सीजन अब लगभग पूरी तरह से शुरू हो चुकी है. जिसका असर बिहार के सोने – चांदी की कीमत में देखने को मिला है. बिहार में आगामी पर्व – त्योहारों की सीजन से पहले सोने – चांदी के रेट में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इस बड़े बदलाव में आज बिहार की राजधानी पटना के सबसे लोकल सर्फ़रा बाजार में सोने – चांदी की कीमत में भारी बढ़ोतरी हुई है.

राजधानी पटना के लोकल सर्फ़रा बाजार में आज 22 करेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 200 रूपए की बढ़ोतरी और सोने की सबसे सुधता 24 करेट 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 210 रूपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. क्योकिं कल के दिन पटना के लोकल सर्फ़रा बाजार में 22 करेट 10 ग्राम सोने की कीमत 69,850 रूपए और 24 करेट 10 ग्राम सोने की कीमत 76,200 रूपए थी. मगर आज के दिन पटना में 24 करेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 76,410 रूपए और 22 करेट 10 ग्राम सोने की कीमत 70,050 रूपए है.

इसके आलावा आज 18 करेट 10 ग्राम सोने की कीमत में भी 170 रूपए की उछाल देखने को मिली है. क्योकिं कल के दिन पटना के लोकल सर्फ़रा बाजार में 18 करेट 10 ग्राम सोने 57,150 रूपए के भाव में मिल रही थी. मगर आज के दिन पटना में यही सोना कल से 170 रूपए बढ़कर 57,320 रूपए के भाव में बिक रही है. हालाकिं आज पटना के लोकल सर्फ़रा बाजार में चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है.

कल के जैसे आज भी पटना के लोकल सर्फ़रा बाजार में चांदी 93 हज़ार प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है. वही सोने की एक्सचेंज रेट्स में भी बढ़ोतरी हुई है. जिससे आज पटना में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना की एक्सचेंज रेट्स ₹68,300 और 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना की एक्सचेंज रेट्स ₹57,750 रूपए है. जबकि पटना के लोकल सर्फ़रा बाजार में चांदी की एक्सचेंज रेट्स पहले के जैसे ही ₹82,000 प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी हुई है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...