पटना पाटलिपुत्र सर्राफा बाज़ार: जैसा की हम सब जानते है की बीते दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस वर्ष का बजट 2024-25 पेश किया . जैसे ही बजट की घोषणा की गई वैसे भी पटना के पाटलिपुत्र सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मिली जानकारी के अनुसार इस बार के बजट में सरकार ने सोना और चांदी की कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है. सोने और चांदी की कीमतों में बंपर गिरावट का कारण भी कस्टम ड्यूटी का घटने को माना जा रहा है.
पाटलिपुत्र सर्राफा बाज़ार से मिल रही खबर के अनुसार सोने की कीमत में लगभग 3000 रुपये की गिरावट आ गई है. जो निवेश बजट को लेकर निवेश किये थे उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन दूसरी तरफ जो लोग सोना अभी खरीदने का सोच रहते थे उनके लिए यह एक शानदार अवसर बन गया है. पाटलिपुत्र सर्राफा बाजार में सोने का दाम अब पहले की तुलना में काफी कम हो गया है.
सोना के साथ साथ चांदी की कीमतों में भी 4000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. कस्टम ड्यूटी में कमी होने से चांदी के दाम में आई है. चांदी में आई इस गिरावट ने वर्तमान निवेशकों और आम ग्राहकों जो अभी आभूषण खरदीने का सोच रहे थे से सभी खुश हो गए है.
आपको बता दें 24 कैरेट सोना का रेट पाटलिपुत्र सर्राफा बाज़ार में 21 जुलाई को 7,402 रुपया प्रति 10 ग्राम था. वहीँ लगभग 4000 हजार रुपया के गिरावट के साथ आज का रेट 7,090 रुपया प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीँ 22 कैरेट में 21 जुलाई का भाव 6,785 था और आज का रेट 6,499 रुपया है.
चांदी में भी 22 जुलाई को 91,500 रुपया प्रति किलो बीक रहा था. वहीँ आज का चांदी का भाव 87,400 रुपया प्रति किलो रह गया है. इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह बजट 2024-25 में कस्टम ड्यूटी का घटाना माना जा रहा है.