Gold – Silver Today Price: जैसे – जैसे पर्व – त्योहारों के सीजन नजदीक आ रही है. तो मार्केट में सोने-चांदी की डीमांड बढ़ती जा रही है. सोने-चांदी की डीमांड में बढ़ोतरी होने के साथ – साथ इसके रेट में भी उछाल आना शुरू हो गया है. वही आज यानि 12 सितंबर के दिन बिहार में सोने – चांदी की कीमत में बड़ी उछाल आई है.
बिहार राज्य की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में 18 करेट, 22 करेट और 24 करेट सोने की कीमत में आज अचानक लगभग 400 रुपए की वृद्धि हुई है जबकि आज पटना के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में भारी उछाल देखने को मिला है. जो कल के मुकाबले आज 1 किलोग्राम चांदी में 1850 रूपए की भारी बढ़ोतरी हुई है.
पटना के सर्राफा बाजार में आज 22 करेट सोने की कीमत ₹67,150 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल इसकी कीमत ₹66,800 प्रति 10 ग्राम थी. कल पटना के सर्राफा बाजार में सोने की सबसे सुधता 24 करेट सोने ₹72,100 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रही थी. जो आज नए रेट के अनुसार कल से 400 रूपए ज्यादा यानि ₹72,100 प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रही है.
इसके आलावा 18 करेट सोने की नए रेट के बारे में जाने तो पटना के सर्राफा बाजार में आज 18 करेट सोने की कीमत ₹57,100 प्रति 10 ग्राम है. जो कल पटना में यही 18 करेट सोने की कीमत आज से 350 रूपए कम यानि ₹56,750 प्रति 10 ग्राम ही थी. कल तक पटना में 1 किलोग्राम चांदी ₹81,500 के भाव पर ही बिक रही थी. मगर आज यह चांदी पटना में नए रेट के अनुसार ₹83,000 प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है.