Gold – Silver Today Price: बिहार में अभी से ही पर्व त्योहारों का सिलसिला जारी हो चूका है. जिससे अब सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिलेगा. अगर आप भी पर्व त्योहारों में सोने – चांदी खरीदने के सोच रहे हो तो अभी ही खरीद ले क्योकिं अभी बिहार के राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि पर्व त्योहारों के करीब इसकी कीमत में भारी बढ़ोतरी होने वाली है. इसलिए अभी सोने – चांदी को खरीदना लोगों के लिए बहुत अच्छा संकेत है. खासकर यह समय सोने – चांदी के धातुओं में निवेश करने वाले बिल्कुल सही माना जा रहा है. अगर निवेशक अभी के रेट में सोने – चांदी को खरीद लेंगे और पर्व त्योहारों के समय उसी सोने – चांदी को उस समय के रेट से बेचेंगे.
इससे निवेशक को कई बड़ा लाभ का मुनाफा होगा. वही आज यानि 30 अगस्त को पटना के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें कल के जैसे स्थिर बनी हुई हैं. 22 कैरेट सोने की कीमत ₹67,150 प्रति 10 ग्राम बनी हुई है जो 29 अगस्त को भी इसी कीमत में उपलब्ध थे. आज पटना में सबसे उच्च शुद्धता 24 कैरेट सोने की कीमत ₹72,000 प्रति 10 ग्राम है. इसके आलावा पटना में आज 18 कैरेट सोने की कीमत ₹56,950 प्रति 10 ग्राम है.