अभी के समय में महंगाई बहुत ज्यादा ही बढ़ गई है. फिर भी लोग सोने – चांदी को खरीदना नहीं छोड़ रहे है. जिसके चलते सोने – चांदी की कीमत में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोने – चांदी का ज्यादातर शौक़ीन खासकर भारत देश के बिहार राज्य के लोग रहते है. इसलिए बिहार राज्य में सोने – चांदी की कीमत आसमान छूह रही है. फिर भी बिहार राज्य के लोगों के द्वारा मार्केट से रोज डेली सोने – चांदी को ख़रीदा जाता है. तो चलिए अगले पंक्ति मे हम आपको बिहार राज्य में आज का सोने – चांदी का ताजा रेट बताएँगे.
बिहार राज्य की राजधानी पटना के सबसे लोकल सर्फरा बाजार में कल के अपेक्षा आज सोने – चांदी की कीमत में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज पटना के सर्फरा बाजार में सबसे सुधता 24 करेट 10Gm सोने की कीमत में 660 रूपए की बढ़ोतरी हुई है. क्योकिं कल के दिन पटना में 24 करेट 10Gm सोने की कीमत 74,500 रूपए थी. जो आज पटना में कल से 660 रूपए की बढ़ोतरी के साथ 75,160 रूपए की भाव में बिक रही है.
वही पटना में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 68,900 रूपए है. वही यह 22 कैरेट सोने कल के दिन पटना में आज से 600 रूपए कम यानि 68,300 रूपए की भाव में बिक रही थी. इसके आलावा आज पटना में 18 कैरेट 10Gm सोने की कीमत में कल से 490 रूपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. क्योकिं कल के दिन पटना के बाजार में 18 कैरेट 10Gm सोने 55,800 रूपए की भाव में मिल रही थी. मगर आज यही 18 कैरेट 10Gm सोना कल से 490 रूपए ज्यादा यानि 56,370 रूपए की भाव में बिक रही है.
हालाकिं कल के दिन पटना में 22 कैरेट 10Gm सोने की कीमत में 250 रूपए और गिरावट देखने को 24 करेट 10Gm सोने की कीमत 280 रूपए की भारी गिरावट देखने को मिली थी. वही पटना में सोने के आलावा आज चांदी की कीमत में 1500 रूपए की भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कल के दिन पटना में 1Kg चांदी की कीमत 91 हज़ार रूपय थी जो कल से 1500 रूपए बढ़कर आज यानि साढ़े 92 हज़ार रूपए की प्रती किलोग्राम के भाव पर मिल रही है.