अभी के दौर में हर आदमी चाहे वो गरीब हो या आमिर सोना-चांदी के बहुत बड़ा शौक़ीन रहते है. खासकर सोना-चांदी के मामले में बिहार के लोग इसका बहुत बड़ा शौक़ीन रहते है. बिहार के हरेक घर के हरेक आदमी सोना-चांदी को गले, नाक, कान और पेड़ से लेकर और भी कई जगह पर सोने – चांदी को पहनना पसंद करते है. मगर आज की यह खबर उनके लिए बहुत ही निराशाजनक खबर है. क्योकिं आज बिहार की राजधानी पटना में सोने – चांदी की कीमतों में भारी उछाल आई है.
बिहार की राजधानी पटना के लोकल सर्फरा बाजार में आज 22 कैरेट सोने की कीमत में ₹400 का बड़ा उछाल आया है. क्योकिं कल पटना के बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹68,300 प्रति 10 ग्राम थी. जबकि आज पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹68,700 प्रति 10 ग्राम हो गई है. वही सोने की सबसे सुधता 24 कैरेट सोने की कीमत में ₹440 की बड़ी उछाल आई है. क्योकिं कल पटना के लोकल सर्फरा बाजार में 24 कैरेट सोने ₹74,500 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रही थी.
मगर आज यही सोना पटना में ₹74,940 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रही है. इसके आलावा 18 कैरेट सोना की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. क्योकिं कल के दिन पटना में 18 कैरेट सोना की कीमत ₹55,800 प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रही थी . जो कल से ₹410 बढ़कर आज पटना में ₹56,210 प्रति 10 ग्राम के भाव में मिल रही है. सोने के आलावा आज चांदी की कीमत में भी बहुत बड़ा उछाल देखने को मिला है.
कल के दिन पटना के लोकल सर्फरा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत ₹ 89,500 रूपए थी. जो कल से आज 1500 रूपए बढ़कर ₹92,000 प्रति किलोग्राम के भाव में मिल रही है. वही पटना में आज सोने की एक्सचेंज रेट्स जाने तो आज पटना में 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट ₹66,750 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट ₹56,550 प्रति 10 ग्राम है. वही चांदी की एक्सचेंज रेट पर नजर डाले तो पटना में आज चांदी की एक्सचेंज रेट ₹78,000 प्रति किलोग्राम है.