बिहार की राजधानी पटना में सभी जिले से ज्यादा जाम की समस्या उत्पन होती है. इस समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार के सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना में 13 किलोमीटर लंबा एक एलिवेटेड सड़क के निर्माण की स्वीकृति दे दी है. हालाकिं पटना में एक पहले से एनएच30 सड़क बना हुआ मगर इस पर बहुत ज्यादा ट्रेफिक और जाम की समस्या उत्पन होती है.
इसलिए केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस नई परियोजना को स्वीकृति देने के लिए केंद्र सरकार के सांसद रविशंकर प्रसाद से बात की थी जिसके बाद केंद्र सरकार के सांसद रविशंकर प्रसाद के द्वारा पटना में 13 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड सड़क के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. वही पटना में इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण के लिए कुल 2007 करोड़ रुपये की स्वीकृति केंद सरकार द्वारा मिली है.
पटना में इस 13 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड सड़क का निर्माण पटना के अनिशाबाद एनएच30 से ले कर दीदारगंज के समीप गुरुद्वारा मोड़ तक किया जायेगा. वही पटना में इस एलिवेटेड सड़क का निर्माण हो जाने से पटना के लोगों को भारी वाहनों की जाम से छुटकारा मिल जायेगा क्योकिं सभी बड़े वाहनों एलिवेटेड सड़क से माध्यम से ही फतुहा, बख्तियारपुर और मोकामा जैसे बड़े शहर की यात्रा कम समय में ही पूरा कर लेंगे.