बिहार में तो विकास रुकने का नाम ही ले रहा है. यूँ कहूँ तो अभी बिहार में रोड, ट्रेन से लेकर रेलवे ट्रैक और रेलवे स्टेशन में भी काफी विकास देखने को मिल रहा है. आज की इस खबर में हम आपको बिहार का एक स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है. जिसे दिल्ली के जैसा हाईटेक स्टेशन के तौर पर बनाया जायेगा. हम जिस बिहार का स्टेशन के बारे में बात कर रहे है उस स्टेशन का नाम सहरसा रेलवे स्टेशन है. जिसे बहुत जल्द ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हाईटेक स्टेशन के रूप में तैयार किया जायेगा. सहरसा रेलवे स्टेशन को 50 करोड़ रूपए की टोटल खर्च से हाईटेक स्टेशन के रूप में तैयार किया जायेगा.
सहरसा रेलवे स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत में आता है. जिसे बहुत जल्द ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 90 मीटर लंबा में दो मंजिला मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनायी जाएगी. जिससे यहाँ से सफ़र करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. वही इसके आलावा सहरसा रेलवे स्टेशन पर एक फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जा रहा है. जिससे सहरसा जंक्शन पर आने जाने वाले यात्रियों को भीर से काफी राहत मिलेगी.
सहरसा रेलवे स्टेशन को हाईटेक स्टेशन में बनाने के लिए इस स्टेशन को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस जैसे की इस स्टेशन को बिल्डिंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, पार्किंग सहित अच्छे लाइटिंग की सुविधाओं से लैस किया जायेगा. वही इस रेलवे स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया में भी काफी विस्तार किया जा रहा है. क्योकिं इस रेलवे स्टेशन में माल गोदाम को भी शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है.
फ़िलहाल बिहार के सहरसा रेलवे स्टेशन में सिर्फ पांच प्लेटफार्म और सात लाइन ही है. जिसपर रोजाना 38 से 40 जोड़ी मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. मगर इस रेलवे स्टेशन के हाईटेक स्टेशन बन जाने से इसकी प्लेटफार्म की संख्या को बढ़ाकर 10 प्लेटफार्म की संख्या में कन्वर्ट कर दी जाएगी वही इस रेलवे स्टेशन पर लाइन की संख्या को बढ़ाकर 15 लाइन कर दी जाएगी. जिससे इस रेलवे स्टेशन से रोजाना ट्रेन की चलने की संख्या भी बहुत बढ़ जाएगी और लोगों की बची – कुची हुई परेशानियाँ भी दूर हो जाएगी.