अभी तो आप जानते है की बिहार में पर्व – त्योहारों की सीजन अब लगभग आ चुकी है. पर्व – त्योहारों की सीजन आती है ट्रेनों में भीर बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. हालाकिं इस भीर को कुछ कम करने के लिए रेलवे कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है. इस स्पेशल ट्रेनों के संचालन होने से ट्रेन में भीर की संख्या कुछ कम हो जाएगी. वही रेलवे इस पर्व त्योहारों से पहले पटना से सिकंदराबाद और हैदराबाद जाने वाली एवं सिकंदराबाद से पटना आने वाली कुछ स्पेशल ट्रेने चलाने वाली है जो गया जंक्शन के रास्ते से होकर गुजरेगी. यात्रियों को सुविधा के लिए पटना से सिकंदराबाद और हैदराबाद जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेन को अक्टूबर महीने से शुरू कर दी जाएगी.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की पटना से सिकंदराबाद और हैदराबाद जाने वाली सभी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को गया रेलवे स्टेशन से होकर कोडरमा, गोमो, बोकोरो, रांची, राउरकेला, बिलासपुर, दुर्ग और नागपुर जंक्शन के रास्ते से चलायी जायेगी. इस रूट पर सबसे पहले पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन को चलाई जाएगी. जिसकी ट्रेन संख्या 03253 है. यह स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर से लेकर 30 दिसंबर तक सप्ताह के हर सोमवार और बुधवार के दिन पटना जंक्शन से शाम के 3 बजे चलाई जाएगी.
पटना जंक्शन से खुलने के बाद यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में गया, कोडरमा, रांची, दुर्ग जंक्शन होते हुए नागपुर जंक्शन में अगले दिन शाम के 15:50 बजे पहुंचेगी. वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन बल्हारशाह, काजीपेट जंक्शन होते हुए अपनी आखरी स्टोपिज सिकंदराबाद जंक्शन में तीसरे दिन सुबह साढ़े 3 बजे पहुँच जायेगीं. वही इसके बाद हैदराबाद से पटना आने वाली हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 07255 है.
हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 16 अक्तूबर से लेकर एक जनवरी 2025 तक सप्ताह में हर बुधवार के दिन रात के 22:50 हैदराबाद जंक्शन से खुलेगी और सेम इसी रूट के माध्यम से तीसरे दिन साढ़े 11 बजे पटना जंक्शन आएगी. उसके बाद सिकंदराबाद जंक्शन से पटना आने वाली सिकंदराबाद पटना स्पेशल ट्रेन है. जिसकी ट्रेन संख्या 07256 है. यह स्पेशल ट्रेन 18 अक्तूबर से 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार के दिन रात के 9 बजे खुलेगी और तीसरे दिन सुबह साढ़े 9 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.