Green Park Stadium: जैसा की आप जानते है की टीम इंडिया अभी बीते दिन पहले श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरिज हारकर भारत लौटी है. वही अब भारतीय टीम को सितंबर महीने में भारत में ही बांग्लादेश के खिलाफ अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलनी है. भारत में इस अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच को उतर प्रदेश के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होना तय किया गया है. जिसपर पिछले 3 सालों में कोई भी अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया था.
मगर अब ग्रीन पार्क स्टेडियम में इस टेस्ट मैच के होने को लेकर इसकी काम की प्रबंधन की तैयारियां तेज कर दी गई है. जानकारी के लिए आपको हम बता दे की इस टेस्ट मैच के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम के मुख्य मैदान पर कुल तीन पिचों को तैयार किया जा रहा है और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इस स्टेडियम में एक अभ्यास मैच खेला जाएगा उसके बाद मैच की फाइनल पिच डिसाइड होगी.
खबरों के मुताबिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में आखरी बार अंतराष्ट्रीय मुकाबला साल 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. उस समय इस मैदान पर घास भी काफी हरी थी थी, जिससे मैच में खेल बेहतर हुआ था. हालाकिं तीन साल तक इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं होने की वजह से इस स्टेडियम की हालत बद से बदतर हो गई थी. मगर इस ग्राउंड को अब पहले के जैसे ही खेलने योग्य बनाया जा रहा है.
ग्रीन पार्क स्टेडियम में आउट फील्ड पर घास को संतुलित स्तिथि में काटा जा रहा है. पूरे मैदान में दवा का भी छिड़काव कराया जा रहा है, जिसके लिए खास मशीन मंगाई गई है. पिच क्यूरेटर शिव कुमार के मुताबिक इस पिच का खास ध्यान देते हुए उसे सुंदर और खेलने योग्य बनाने के लिए दिन और रात मेहनत की जा रही है. जो 27 सितंबर से होने वाले भारत और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले बनकर तैयार हो जायेगा.