अगर आप भी कम कीमत में अच्छी खासी माईलेज देने वाली बाइक को खरीदने के तलाश में हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही बढ़िया होने वाले है क्योकिं आज के इस आर्टिकल में हम Hero कंपनी की सबसे मनपसंद बाइक Hero Splendor plus बाइक के बारे में बताने जा रहे है. जो मार्केट में एक बार फिर से नए डिजाइन में लॉन्च हुई है. जिसकी कीमत भी आम लोगों के बजट में है.
नए मॉडल वाली Hero Splendor plus बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो इस बाइक की के आई3एस स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से लैस सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की दिल्ली में शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 73,396 रुपये है वही इसके बिना आई3एस वाले मॉडल की दिल्ली में शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 72,076 रुपये है. जबकि ब्लैक और एसेंट आई3एस वेरिएंट की कीमत 73,396 रुपये है.
वहीं इस बाइक के मैट शील्ड गोल्ड वेरिएंट की कीमत 74,396 रुपये है. हालाकिं कंपनी के द्वारा इस बाइक के टॉप वेरिएंट स्पलेंडर प्लस एक्सटेक की कीमत 75,840 रुपये रखी गई है. माईलेज की बारे में बात करे Hero की तो इस बाइक में 11.8L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 80.6Kmpl की शानदार माईलेज देती है. वही इस बाइक का कर्ब वजन मात्र 112 kg ही है.
नए मॉडल वाली Hero Splendor Plus बाइक की इंजन में 135cc का धांसू इंजन दिया गया है. जो 8000 आरपीएम पर 1.02 bhp की अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 10.5 Nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट जनरेट करता है. सेफ्टी के लिए इस बाइक के दोनों पहिया में सिर्फ ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. वही Splendor Plus बाइक के दोनों टायरो में ट्यूबलेसटायर टायर का इस्तेमाल किया गया है.
फीचर्स के बारे में बात करे तो Hero Splendor Plus बाइक के नए मॉडल में डिजिटल ट्रिप मीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे कई सारे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए है. वही मार्केट में Splendor Plus बाइक का मुकाबला होंडा शाइन 100, टीवीएस स्टार सिटी प्लस और बजाज प्लेटिना 100 ज्मैसे धांसू बाइक्स से होगा.