अगर आप भी कम कीमत में तगड़े इंजन वाली कार को खरीदने के लिए सोच रहे हो तो खबर आपके लिए बहुत ही बढ़िया होने वाले है. क्योकिं आज के इस आर्टिकल में हम Maruti कंपनी की लग्जरी लुक वाली Maruti Baleno कार के बारे में चर्चा करने वाले है. इस कार की दिल्ली में शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 6.66 लाख रूपए से शुरू होती है जबकि इस कार के टॉप मॉडल कार की प्राइस 9.88 लाख रुपये तक जाती है.
कम कीमत के साथ Maruti Baleno कार की इंजन भी काफी दमदार है. इंजन के रूप में इस कार में 1197cc का 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 76.43 से लेकर 88.5 bhp की अधिकतम पावर और 113 NM का मैक्टॉसिमम टार्क जनरेट करता है. इंजन के साथ – साथ इस कार में आइडल स्टार्ट/स्टॉप की टेक्नोलॉजी भी दी गई है. वही इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है.
जबकि इस कार में 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शनल भी रखा गया है. लल्लनटॉप फीचर्स के रूप में Maruti Baleno कार में 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, रियर फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट और एलईडी फॉग लैंप्स जैसे लल्लनटॉप फीचर्स दिए गए हैं. वही पैसेंजर के सेफ्टी के लिए इस कार में छह एयरबैग्स, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीडी और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए है.
मार्केट में Maruti Baleno कार चार वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट में उपलब्ध है. वही यह Baleno कार 6 मनपसंद कलर जैसे नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड, लक्स बेज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है. Maruti Baleno कार फ्यूल के मामले में पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल विकल्प में उपलब्ध है. वही यह कार 22.35 से 22.94Kmpl की शानदार माईलेज देता है.