दोस्तों संघ लोक सेवा आयोग UPSC की परीक्षा को देश का सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक माना गया है. और इस कठिन परीक्षा में प्रत्येक साल लाखों विद्यार्थी अपने आईएएस आईपीएस बनने की सपने को लेकर सामिल होते है. किन्तु बता दे कि बहुत कम विद्यार्थी ही अपने इस सपने को पूरा कर पाते है.

आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईएएस अफसर कि कहानी बता रहे है जिन्होंने बैंक में फुल टाइम नौकरी के साथ साथ की UPSC परीक्षा की तैयारी और चौथी प्रयास में पुरे देश में 57वीं रैंक के साथ बनी IAS आइये जानते आईएएस यशिनी नागराजन (Yashini Nagarajan) की यूपीएससी यात्रा के बारे में…

जानकारी के मुताबिक आईएएस यशिनी नागराजन मूल रूप से अरूणाचल प्रदेश की रहने वाली है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज यशिनी अपनी प्रारंभिक पढाई केन्द्रीय विद्यालय नाहरलगुन से पूरा की है. इसके बाद यशिनी ने साल 2014 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग युपिया से ईईई में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है.

इसके बाद यशनी रिज़र्व बैंक में बतौर ग्रेड बी ऑफिसर के तौर पर काम करने लगी थी. वही आपको बता दे कि यशनी पुरे टाइम जॉब के साथ साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी सुरु कर दी. साथ ही आपको बता दे कि अपने तीनो प्रयासों में विफल होने के बाद यशिनी बिना हार माने वर्ष 2 चौथी बार यूपीएससी परीक्षा में सामिल हुई. और चौथे प्रयास में उन्होंने आल इंडिया रैंक 57वीं हासिल की. और आईएएस बन गई.