संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को देश का सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक माना गया है और इस कठिन परीक्षा में हर एक साल लाखों कैंडिडेट्स सामिल होते है. लेकिन सफलता कुछ कैंडिडेट्स ही प्राप्त कर पाते है. वही कुछ ऐसे कैंडिडेट्स भी होते है जो अपने पहले दुसरे प्रयास में ही सफलता हासिल कर लेते है.

ऐसे ही बेहद प्रेरणादायक कहानी है आईएएस अंजू शर्मा की. बता दे कि अंजू शर्मा ने सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में ही अपने पहले में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की और आईएएस बनी. वही बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो अंजू शर्मा बचपन से पढाई लिखाई में एक एवरेज छात्रा रही है.

वही आपको बता दे कि अंजू शर्मा अपनी क्लास 10th की प्री-बोर्ड परीक्षा में केमेस्ट्री में और क्लास 12th में इकोनॉमिक्स में असफल हो गई थीं. लेकिन उन्हें और भी विषयों में डिस्टिंक्शन नंबर मिले थे. वही आपको बता दे कि अंजू जयपुर से B.Sc और MBA की पढ़ाई पूरी की है.

साथ ही बात करे हम इनकी यूपीएससी की तो अंजू शर्मा ने केवल 22 वर्ष की उम्र में ही अपने पहले प्रयास में सफलता हासिल की और आईएएस बन गई. वही आपको बता दे कि अंजू शर्मा वर्तमान में गांधीनगर के सरकारी श‍िक्षा व‍िभाग सच‍िवालय में प्र‍िंस‍िपल सेक्रेटरी हैं.