दोस्तों यूपीएससी परीक्षा को देश का सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओ में से एक कहा गया है. और इस महत्वपूर्ण परीक्षा में हर एक साल लाखों उम्मीदवार भाग लेते है. जिसमें से कुछ होशियार उम्मीदवार अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर लेते है. तो वही कुछ उम्मीदवार को कुछ लम्बे समय का इंतजार करना पड़ता है.

ऐसे ही बेहद प्रेरणादायक कहानी है आईएएस नुपुर गोएल की जिन्होंने सिविल सेवा UPSC की परीक्षा में लगातार 5 बार हुई असफल. फिर भी बिना हार माने प्रयास करती रही और अपनी छठवी प्रयास में सफलता हासिल की और आईएएस बनी. आइये जानते है आईएएस नुपुर गोएल की सफलता के बारे में ….

आईएएस नुपुर गोएल मूल रूप से दिल्ली के नरेला की रहने वाली है. पढाई लिखाई की बात करे तो बचपन से ही पढाई लिखाई में होशियार नुपुर डीएवी स्कूल से 12th की पढ़ाई पूरा की है. इसके बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से नुपुर इंजीनियरिंग की पढाई पुरा की है.

इसके बाद नुपुर इग्नू से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की. वही आपको बता दे कि नुपुर को यूपीएससी परीक्षा पास करने का ख्याल उनके चाचा को देखकर आया. क्योकि उनके चाचा भी आईएएस बनना चाहते थे. किन्तु वह असफल हो गये थे. वही बता दे कि जब वर्ष 2014 में पहली बार नुपुर सिविल सेवा परीक्षा में सामिल हुई तो उन्होंने प्रीलिम्स और मेन्स दोनों क्लियर कर ली. किन्तु इंटरव्यू में असफल हो गईं.

इसके बाद नुपुर अगले वर्ष फिर से प्रयास की. किन्तु इस बार वह प्रीलिम्स भी नहीं क्लियर कर पाईं. फिर अपने तीसरी प्रयास में इंटरव्यू तक ही पहुंची. फिर चौथे प्रयास में वापस प्रीलिम्स परीक्षा दी. किन्तु उनको सफलता नही मिली.इस सब के बाद भी उन्होंने हार नही मानी और पाचवीं बार UPSC परीक्षा में सामिल हुई.

लेकिन 5वें प्रयास में भी नुपुर को सफलता नही मिली. लगातार 5 बार असफलता मिलने के बाद भी नुपुर बिना हिम्मत हारे अपनी तैयारी जारी रखी. और अपनी 6वी प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस बनी.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...