दोस्तों अगर कोई भी इंसान अगर कोई काम करने की ठान ले. और उस काम को वह पूरी मेहनत और लगन के साथ करे तो उस इंसान को सफल होने से कोई रोक नही सकता. ऐसे ही कहानी है मुंबई के उपनगर मुलुंड में रहने वाला 17 वर्षीय पार्थ विराज की. आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में …

जानकारी के अनुसार बता दे कि पार्थ ने JEE एडवांस्ड 2024 में शानदार सफलता प्राप्त कर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में दाखिला लिया है. पार्थ का नाम सुर्खियों में है क्योंकि उन्होंने JEE एडवांस्ड में 267 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक 367 प्राप्त की है.

वही आपको बता दे कि इससे पहले पार्थ विराज ने JEE मेन 2024 में 591 OBC रैंक के साथ ऑल इंडिया रैंक 3092 प्राप्त किया था. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज पार्थ सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में 98.4% अंक प्राप्त किया था.

पार्थ के पिता सुधाकर विराज वैटी मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाते हैं और दिन में 400-500 रुपये कमाते हैं.पार्थ की मां का नाम नीता विराज वैटी है जो की वो एक गृहणी है. परिवार की आर्थिक तंगी के बावजूद पार्थ ने अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. और यह उपलब्धि हासिल की.