Rain in Bihar
Rain in Bihar

महीनों के जबरदस्त गर्मी के बाद अब बिहार का मौसम सुहाना होने वाला है. बिहार के लगभग सभी जिला उष्ण लहर के चपेट में था. गर्मी ईतनी थी की लोग 1 बजे के बाद घर से भी नहीं निकलते थे. लेकिन पटना स्थित मौसम विभाग ने पुरे बिहार के सभी जिलों के लिए राहत भरी खबर की घोषणा कर डाली है. वहां से मिली जानकारी के अनुसार अब बिहार में मुसलाधार बारिश होगी.

IMD ने बिहार में अगले चार दिन तक लगातार जमकर बारिश के आसार बताये है. साथ ही कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने का भी सम्भावना जताई गई है. बिहार में पटना मौसम विभाग ने बताया है की पहाड़ो पर भारी बर्फ़बारी हुई है जिसके कारण बिहार , उत्तर प्रदेश , झारखण्ड, दिल्ली, हरियाणा , असम , मेघालय, त्रिपुरा समेत पुरे उत्तर और उत्तर पूर्वी इलाकों में भारी बारिश के आसार बन रहे है.

दरअसल उत्तरखंड में कुछ पहाड़ी इलाको में बर्फबारी हुई है. जिसके कारण पश्चिमी उत्तर से ठंडी हवा बिहार के तरफ आ रही है. जिससे बिहार के अधिकतम तापमान में भी कमी आई है. साथ ही आगे आने वाले 4 से 6 दिनों तक मूसलाधार बारिश के साथ बिजली भी चमकने की सम्भावना जताई गई है.

आइये जानते है भारत के कुछ प्रमुख शहरों के तापमान और बारिश की सम्भावना के बारे में :

मुंबई – तापमान: 30 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना: 60%
दिल्ली – तापमान: 35 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना: 40%
कोलकाता – तापमान: 32 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना: 70%
चेन्नई – तापमान: 33 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना: 50%
बेंगलुरु – तापमान: 28 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना: 80%
पटना – तापमान : 38 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना: 60%

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...