IND vs BAN Test: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से पहले अभी श्रीलंका जाकर श्रीलंका से पहले 3 मैचों की t20 सीरिज खेली उसके बाद 3 मैचों की ODI सीरिज भी खेली है. इस दौरे से ही टीम इंडिया में नए हेड कोच की कमान संभालने की अनुमति गौतम गंभीर के सिर पर है. हालाकिं उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की t20 सीरिज में टीम इंडिया को 3-0 से सीरिज को अपने नाम करवाया.

मगर भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरिज में श्रीलंका के हाथों 2-0 से शर्मनाक हर का सामान करना पर गया. हालाकिं इस दौरे के बाद अब टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की एक सीरिज खेलेगी. जो 19 सितम्बर से शुरू होगी और 1 अक्टूबर तक इस टेस्ट सीरिज को खेलकर समाप्त कर दी जाएगी. देखते है इस सीरिज में गौतम गंभीर की कोच की भूमिका कैसी रहती है.

वही बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट सीरिज में भारत का सबसे खूंखार बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी होने वाले है जो टेस्ट सीरिज में भारतीय टीम में लगभग 2 साल बाद लौट रहा है. ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था. उसके बाद दिसंबर 2022 में ही उनका रोड एक्सीडेंट हो गया था. जिसके चलते वह भारतीय टीम में लगभग ढेढ़ साल तक बाहर ही रहा है.

मगर अब वह बिल्कुल फिट है. हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2024 का t20 वर्ल्ड कप भी खेले थे. जिसमे उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम को इस t20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई. उसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ t20 सीरिज और ODI सीरिज भी खेली है. जिससे फेंस का मानना है की वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरिज में भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे.

भारतीय टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20, वनडे साथ – साथ टेस्ट मैच के भी सबसे घातक बल्लेबाज है. टीम इंडिया के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत भारतीय टीम के मिडिल आर्डर के एक बड़े खिलाड़ी है. भारत के लिए ऋषभ पंत ने अभी तक कुल 33 टेस्ट मैचों में 43.67 की बेहतरीन औसत से 2271 रन बनाए हैं. जिस दौरान उनके बल्ले से शानदार 5 शतक और 11 अर्धशतक भी आएं हैं.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...