IND vs BAN Test Series 2024: भारतीय टीम अभी श्रीलंका में जाकर श्रीलंका से t20 सीरिज और ODI सीरिज खेल के आई है. उसके बाद अभी टीम इंडिया रेस्ट में है. मगर सितंबर से ही टीम इंडिया को भारत में ही बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की एक टेस्ट सीरिज खेलनी है. इस टेस्ट सीरिज में बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने अपने उपलब्धता की पुष्टि की साझा अब की है.

हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने से इनकार किया था लेकिन अब वो भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसकी जानकारी खुद बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने दिया है. वही उन्होंने अपने बयान में आगे कहा है की बांग्लादेश टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से पहले पाकिस्तान टीम के साथ 2 मैचों की t20 सीरिज खेलनी है.

जिसमे भी बांग्लादेश के आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन उपस्थित रहेंगे. अशरफ हुसैन ने आगे कहा है की बांग्लादेश टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरिज खेलने के बाद भारत, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वही उन्होंने कहा की इन सभी सीरिज में भी बांग्लादेश टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने आगे अपने बयान में कहा है की “जुलाई के अंत में हमने शाकिब से बात की थी, जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान, हम उनकी योजनाओं को समझना चाहते थे. दिसंबर तक आठ टेस्ट मैचों के साथ हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त है. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह सभी टेस्ट खेलेंगे और प्रत्येक सीरीज से पहले सभी अभ्यास सत्रों में भाग लेंगे. उनके 14 या 15 अगस्त के आसपास टीम से जुड़ने की उम्मीद है.”

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...