IND vs SL 1st ODI: भारत इन दिनों श्रीलंका में श्रीलंका से 3-0 से t20 सीरिज जीती है. जिसमे टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव थे. वही फ़िलहाल भारतीय टीम अभी श्रीलंका में ही श्रीलंका से 3 मैचों की ODI सीरिज खेल रही है. श्रीलंका के खिलाफ इन 3 मैचों की ODI सीरिज का पहला मुकाबला कल यानि 2 अगस्त को ही खेला गया जो टाई हो गया है.
इस ODI मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कर रहे है. जबकि श्रीलंका टीम की तरफ से इस ODI मैच में भी कप्तान श्रीलंका टीम के चरिथ असलंका ही कर रहे है जो पिछले दिनों टीम इंडिया के खिलाफ t20 सीरिज में भी कप्तानी किये थे. हालाकिं उस सीरिज में श्रीलंकाई टीम को 3-0 से हार का सामना करना परा. मगर उसके बावजूद भी श्रीलंकाई टीम ने इस ODI सीरिज की जिम्मेदारी भी चरिथ असलंका के हाथों ही सौपी है.
वही श्रीलंका टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने भारत के खिलाफ इस ODI सीरिज में अपने इस मौके को अच्छे से भुनाते हुए पहले ही ODI मैच में अच्छा परफोरमेंस करके इस मैच को टाई के रूप बदल दिया. इस मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए जिसमे श्रीलंका टीम की तरफ से सबसे बड़ा योगदान श्रीलंका टीम के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे का रहा जिन्होंने 65 गेंद में 67 रन की नाबाद पारी खेली.
हालाकिं टीम में उनके अलावा श्रीलंका के ओपनर पथुम निसंका ने भी 75 गेंद में 56 रन बनाए जिससे यह टीम 230 के अच्छे स्कोर तक पहुचे. वही भारतीय टीम को इस मैच में सिर्फ 231 रनों का लक्ष्य मिला जिसे भारतीय टीम पूर्ण रूप से हासिल नहीं किया और ऑल आउट हो गई. नतीजा यह रहा की यह मैच टाई हो गई है. श्रीलंका की तरफ से इस मैच को टाई कराने में सबसे बड़ा योगदान श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका का रहा.
उन्होंने 48वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर आएं थे उस समय भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 226 रन बना चुकी थी और जीत के लिए उसे महज 5 रन बनाने थे. मगर चरिथ असलंका ने अपनी ओवर की पहली 2 गेंद पर कोई रन नहीं दिया लेकिन उनकी तीसरी गेंद पर भारतीय टीम को चौका आ गया. जिसके बाद भारतीय टीम को 15 गेंद में जीत के लिए सिर्फ एक रन जरुरत थी. मगर उसके बाद असलंका ने अपनी अगली दो गेंद पर दो विकेट लिए जिससे यह मैच टाई हो गया है.