IND vs SL: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम पहले पुरे देश में प्रचलित था. मगर अब वर्तमान में क्रिकेट जगत में पुरे विश्व में उनसे भी ज्यादा नाम विराट कोहली का प्रचलित है. विराट कोहली हाल ही में अपनी शानदार परफॉरमेंस से टीम इंडिया को साल 2024 का t20 वर्ल्ड का ख़िताब अपने नाम करवाया है. हालाकिं जित के बाद वह अंतराष्ट्रीय t20 फ़ॉर्मेट से सन्यास भी ले लिए.

जिससे अब वह टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे और टेस्ट मैच खेलते हुए दिखाई देंगे. हालाकिं भारतीय टीम फ़िलहाल श्रीलंका दौरे पर है. जहाँ पर अभी 3 मैच की t20 सीरीज खेल रही है. मगर 2 अगस्त से ही भारतीय टीम को श्रीलंका के कोलंबो में 3 मैचों की ODI सीरिज खेलनी है. जिसमे विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आयेंगे. वही इस दौरान वह एक जबरदस्त रिकॉर्ड की उपलब्धि भी हासिल कर सकते है.

जो टीम इंडिया में अभी तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है. श्रीलंका के खिलाफ इस 3 मैचों की ODI सीरिज में विराट कोहली को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन पूरा करने का यह सुनहरा मौका है. क्योकिं अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन पूरा करने में मात्र उसे 116 रनों की जरुरत है. अगर यह इस सीरिज में 116 रन बना लेते है तो वह भारतीय टीम की तरफ से 27000 इंटरनेशनल रन पूरा करने वाले दुसरे बल्लेबाज बन जायेंगे.

हालाकिं भारत की तरफ से यह कारनामा अभी तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही किया था. उन्होंने अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 34357 इंटरनेशनल रन बनाये है. जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी बल्लेबाज के द्वारा बनाये गए इंटरनेशनल रन में सबसे ज्यादा रन है. वही इनके आलावा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 27000 रन पूरा करने वाले सिर्फ दो बल्लेबाज ही है. जिसमे एक बल्लेबाज श्रीलंका के है. जिसका नाम कुमार संगकारा है. जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 28016 रन बनाएं है.

वही दूसरा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के है. जिसका नाम रिकी पोंटिंग है. जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 27488 इंटरनेशनल रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. वही श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरिज में 116 रन बनाकर वीराट कोहली भी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जुड़ जा सकते है. फ़िलहाल विराट कोहली की करियर पर नजर डाले तो उनके नाम टेस्ट में 8848, वनडे में 13848 और t20 में 4188 इंटरनेशनल रन दर्ज है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...