IND vs SL: इन दिनों टीम इंडिया श्रीलंका में श्रीलंका टीम से 3 मैचों की ODI सीरिज खेल रही है. जिसमे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खुद कर रहे है. जो साल 2024 का t20 वर्ल्ड कप का ख़िताब भारत के नाम करवाया है. हालाकिं टीम इंडिया श्रीलंका टीम से इन ODI सीरिज में काफी दिक्कत में है. क्योकिं श्रीलंका टीम इन ODI सीरिज के पिछले दो मुकाबले में टीम इंडिया को काफी परेशान किया है.
जिसके चलते पहला वनडे मैच टाई हो गया मगर दुसरे वनडे मैच में श्रीलंका टीम ने भारतीय टीम को 32 रनों से करारी हार दिया. इसी को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में बदलाव के लिए कुछ अहम सुझाव देते हुए कहा है की “प्लेइंग 11 में दो विकेटकीपर खिलाओ” और आगे उन्होंने कहा की शिवम् दुबे को प्लेइंग XI से बाहर करने की भी सलाह दी.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने ऑलराउंडर शिवम् दुबे को लेकर गौतम गंभीर को भी कहा की वनडे टीम में उनकी जगह नहीं बनती है. मगर गौतम गंभीर जो लेफ्ट-राईट हैंड वाला कॉम्बिनेशन इस्तेमाल कर रहे है वह बिल्कुल गलत है. उनके जगह पर नंबर 4 पर अक्षर पटेल जैसे कोई अच्छे खिलाड़ी को भेजा जाएँ और शिवम् दुबे के जगह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज को खिलाएं जाएँ.
शिवम् दुबे को इस वनडे सीरिज में हार्दिक पंडया और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी ऑलराउंडर के जगह पर मौका दिया गया है. मगर उन्होंने इस सीरिज में अपने इस मौके को अच्छे से नहीं भुना पाया है. जिसके चलते भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ इस ODI सीरिज में 0-1 से पीछे होना परा है. सीरिज के पहले वनडे मैच में भी उसको मैच जीताकर हीरो बनने का मौका था मगर उन्होंने 1 रन पहले आउट हो गए जिससे वह मैच भी टाई हो गया.