IND vs SL: क्रिकेट खेल का सिलसिला भारत देश में रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी हाल फ़िलहाल में ही टीम इंडिया साल 2024 का t20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया है. वही उसके तुरंत बाद भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की t20 सीरीज अपने नाम किये है. मगर अब भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों क t20 सीरीज खेलनी है. जिसका पहला मुकाबला आज ही है.
जिसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वासिम जाफ़र ने मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए अपनी एक प्लेइंग XI तैयार की है. इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने संजू सैमसन को नजरअंदाज कर विकेटकीपर में ऋषभ पंत को जगह दी है . इसके आलावा उन्होंने अपनी प्लेइंग XI में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर के रूप में चुना है.
जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे. वही कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम् दुबे मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी संभालेंगे. जबकि हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह को फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए चुना है. वासिम जाफर ने तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना है. जबकि स्पिनर के रूप में रवि विश्नोई और अक्षर पटेल को अपनी प्लेइंग XI चुना है.
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए वसीम जाफर द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग XI
शुभमन गिल(उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), सूर्यकुमार(कप्तान), शिवम् दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज