IND vs SL: भारतीय टीम इस समय अभी श्रीलंका दौरे पर है. वहां पर उनको अभी श्रीलंका के खिलाफ सबसे पहले 3 मैचों की t20 सीरिज खेलनी है. जो फ़िलहाल अभी हो रही है. टीम इंडिया ने इस 3 मैचों की t20 सीरिज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है. वही आज इस सीरिज का अंतिम मुकाबला है. जिसे टीम इंडिया जीतकर क्लीन स्वीप कर इस सीरिज को अपना नाम करना चाहती है.
मगर मौसम विभाग के मुताबिक इस मैच में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में ज्यादा बारिश होने की वजह से इस मैच को रद्द भी कर सकते है. वही आपको हम बता दे की श्रीलंका में इन दिनों बारिश की सिलसिला जारी है. जिसका असर आपको दुसरे t20 मैच में भी देखने को मिला था. बारिश के कारन ही टीम इंडिया को उस मैच में DLS Method के अनुसार भारत को 8 ओवर में 78 रन का टारगेट मिला था.
जिसे टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में ही 7 विकेट शेष रहते ही इस मैच को अपने नाम कर लिया. आज भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ इस t20 सीरिज का लास्ट मुकाबला खेला जायेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस मैच में भी बारिश दखल दे सकती है. मौसम रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान 23% बारिश होने की संभावना है. जबकि मैदान में तापमान लगभग 22 डिग्री रहने की उम्मीद है.
इसके आलावा इस मैच के दौरान आसमान में काफी हद तक बदल भी छाए हुए रहेंगे. वही मैच के दौरान 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है. हालाकिं आज भारत और श्रीलंका के बिच 3 मैचों की t20 सीरिज समाप्त हो जाएगी. मगर उसके बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ ही 2 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. देखते है आज के मैच में मौसम का कैसा हाल रहता है.