IND vs SL: अभी भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर है. जहाँ पर फ़िलहाल अभी 3 मैचों की टी20 सीरिज खेली जा रही है. इस टी20 सीरिज में भारतीय टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव कर रहे है. वही इस सीरिज से भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर है. वही भारतीय टीम ने इस 3 मैचों की टी20 सीरिज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है और अपने तीसरे टी20 मैच में इन 3 युवा खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते है.
जिसमे सबसे पहले नंबर पर आता है शिवम् दुबे का नाम जो साल 2024 का t20 वर्ल्ड कप जिताने में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम को एक अच्छा सपोर्ट किया था. वही अब इनका चयन श्रीलंका के खिलाफ t20 सीरिज में भी हुआ है. हालाकिं श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच में उनको प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल सका मगर तीसरे t20 मैच के प्लेइंग XI में रियान पराग की जगह उनको मिल सकता है.
इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर नाम आता है भारतीय टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का जो श्रीलंका के खिलाफ तीसरे t20 मैच के प्लेइंग XI में अपनी जगह बना सकते है. वाशिंगटन सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे t20 मैच के प्लेइंग XI में जगह संजू सैमसन के जगह पर मिल सकता है. क्योकिं संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ दुसरे t20 मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए थे.
वही टीम में इनके आ जाने से टीम को एक एक्स्ट्रा गेंदबाजी का विकल्प भी मिलेगा. वही इस लिस्ट में सबसे अंतिम और तीसरे नंबर पर नाम आता है बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का जो श्रीलंका के खिलाफ तीसरे t20 मैच के प्लेइंग XI में अपनी जगह मोहम्मद सिराज की जगह पर बना सकते है. क्योकिं मोहम्मद सिराज श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो t20 मैच में सिर्फ 1 विकेट लेकर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है.