IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बिच पहले 3 मैचों की t20 सीरिज खेली गई जिसमे टीम इंडिया ने इस t20 सीरिज को 3-0 से अपने नाम किया जबकि फ़िलहाल भारत और श्रीलंका के बिच 3 मैचों की ODI सीरिज खेली जा रही है. इस 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. हालाकिं यह मैच किसी के पक्ष में नहीं गया और यह मैच टाई हो गया.
वही इस मैच के पूरी जानकारी के बारे में आपको हम बता दे को इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वही श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 47.5 ओवरों में 230 रनों पर ही आल आउट हो गई जिससे यह मैच टाई रहा.
वही इस मैच के टाई होने से टीम इंडिया के कप्तान खुश नहीं हुए और बोले की भारतीय टीम यह मैच जीतने के करीब थी. एकतरफ टीम इंडिया को 15 गेंदों में सिर्फ 1 रन की जरूरत थी और भारत के पास 2 विकेट शेष थे. जिसमे एक बल्लेबाज शिवम दुबे थे. वहीं दूसरे आने वाले बल्लेबाज अर्शदीप सिंह थे. मगर यह दोनों बल्लेबाज चरिथ असलंका के लगातार दो गेंद पर एलबीडब्ल्यू के माध्यम से अपना विकेट गवा दिए.
वही कप्तान रोहित शर्मा ने आगे भी कहा कि “लक्ष्य हासिल किया सकता था, लेकिन हमने हिस्सों में अच्छा प्रदर्शन किया. हमने शुरुआत अच्छी की फिर विकेट गिरे, लेकिन बाद में केएल राहुल और अक्षर पटेल ने साझेदारी करके हमें मैच में वापस लेकर आए, लेकिन 14 गेंद में एक रन बचा हो और ना जीत पाओ तो अच्छा नहीं लगता है. यह ऐसी पिच नहीं थी कि जहां पर आते ही शॉट लगाने लगो, गेम दोनों तरफ जा रहा था, मुझे लगा कि हमने अच्छा किया, लेकिन फिर भी हम एक रन से पीछे रह गए.” जिससे यह मैच टाई रहा.