IND vs SL ODI Series: टीम इंडिया ने लगभग 27 साल बाद श्रीलंका से कोई वनडे सीरिज हारी है. इस वनडे सीरिज की हार का सबसे बड़ा वजह यह है की टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी को बेंच पर केवल बैठाकर रखा गया जिन्होंने साल 2024 के आईपीएल में अच्छा प्रदशन किये थे. मगर इस वनडे सीरिज में वह केवल टीम को पानी ही पिलाते रहे.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ खलील अहमद को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था. मगर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वही उनके आलावा इस सीरिज में दाएं हाथ के युवा गेंदबाज हर्षित राणा को भी भारतीय टीम के इस स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. मगर उन्हें भी टीम मैनेजमेंट ने एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया.
जिसके चलते टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज़ में 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पर गया. खलील अहमद के पास तेज गति से स्विंग करने की काबिलयत थी जिससे वो श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को घुटने टेकवा सकते थे. मगर रोहित शर्मा ने उनपर भरोसा जता नहीं पाए. खलील अहमद ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने खेले गए 14 मैच में 17 विकेट हासिल किया था.
हालाकिं खलील अहमद श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरिज से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ भी खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया की हिस्सा थे. हर्षित राणा की आईपीएल 2024 की परफोरमेंस पर नजर डाले तो उन्होंने आईपीएल 2024 में उन्होंने शानदार 19 विकेट भी झटके थे. जिसके चलते उनको श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरिज में भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया था. मगर इस सीरिज में उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया जिससे वह अपनी काबिलियत टीम को दिखा सके.