IND vs SL: अभी हाल ही में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की ODI सीरिज में 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना परा है. जिसके चलते टीम इंडिया में अभी खलबली मची हुई है. श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरिज में जित हासिल करीब 27 साल बाद की है. इससे पहले श्रीलंका टीम वनडे सीरिज में जित भारत के खिलाफ साल 1997 में की थी.
हालाकिं भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ इस ODI सीरिज खेलने से पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3 मैचों की t20 सीरिज खेली है. जिसमे टीम इंडिया ने श्रीलंका टीम को क्लीन स्वीप कर इस सीरिज को 3-0 से अपने नाम किया है. जबकि टीम इंडिया को नए कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में वनडे सीरिज में 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ गया.
हालाकिं अब गौतम गंभीर टीम में बदलाव करके कुछ t20 खिलाड़ियों की वनडे टीम में एंट्री करा सकते है. . इसी बीच t20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मुंबई में होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट खेलने का ऐलान किया है जो रेड बॉल से खेली जाती है. वही सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, ‘बुची बाबू टूर्नामेंट खेलने से मुझे भारत के टेस्ट खेलने में मदद मिलेगी. मैं भारत के लिए अब तीनों फ़ॉर्मेट टूर्नामेंट खेलना चाहता हूं.
वही आपको हम बता दें की बुची बाबू टूर्नामेंट में सरफराज खान को मुंबई की टीम का कप्तान बनाया गया है. सूर्यकुमार यादव ने खुद बताया है की मे बुची बाबू टूर्नामेंट में खुद सरफराज खान की कप्तानी में मुंबई टीम में खेलूँगा. सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 28 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमे उनके नाम 587 रन दर्ज हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने शतक तो नहीं मगर तीन अर्धशतक लगाए हैं. वही इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 100 का है.