IND vs SL: हाल ही में भारतीय टीम ने साल 2024 के जून महीने में साल 2024 का t20 वर्ल्ड का ख़िताब अपने नाम किया है. उसके बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की t20 सीरिज भी अपने नाम की है. वही अब भारतीय टीम फ़िलहाल श्रीलंका दौरे पर जहाँ पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3-0 से t20 सीरिज अपने नाम कर लिए है. मगर उनको इस सीरिज में सबसे अहम जित तीसरे टी20 मैच की जीत लगी है.
क्योकिं भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीसरे t20 मैच पिछले दोनों t20 मैच से काफी अलग स्थिति पर थे. मगर इस मैच को भी टीम इंडिया ने सुपर ओवर के माध्यम से भी जीतकर श्रीलंका को इस सीरिज में क्लीन स्वीप कर दिया. तीसरे टी20 मैच में जित के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा है की श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच की जीत टीम इंडिया के लिए एक सबक बनी.
उन्होंने आगे कहा की कैसे इस तरह के मैच ज़िंदगी में बैलेंस बनाते हैं. हालाकिं इस मैच में , “आखिरी ओवर से ज़्यादा, मुझे लगता है कि जब हम 30/4 और 48/5 के आसपास थे. तब लड़कों ने बीच में कैसे बिच में अच्छा खेलकर खेल को श्रीलंका से दूर ले गए वही हमें लगा की इस ट्रैक पर 137 भी जीतने लायक स्कोर था. इसलिए मैंने फील्डिंग सेशन के लिए अदंर जा रहे थे तब मैंने टीम से कहा था कि ‘मैंने इस तरह के कई मैच देखे हैं.
अगर हम इस मैच में एक से डेढ़ घंटे के लिए पूरी जान खेल के लिए लगा दें तो हम इस मैच को अपनी और खीचं सकते हैं. सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, “वो जितना कौशल, आत्मविश्वास पर लाते हैं, वह मेरे काम को बहुत आसान बना देता है. मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में उनमें जो सकारात्मकता है, वे जो एक-दूसरे की परवाह करते हैं वह अविश्वसनीय है. और आगे भी उन्होंने कहा की क्रिकेट में इस तरह के खेल आपकी ज़िंदगी में बैलेंस बनाता है.