IND vs SL: आज श्रीलंकाई टीम ने भारत के पिछले 27 साल के रिकॉर्ड को तोड़कर इस वनडे सीरिज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. श्रीलंकाई टीम की युवाओं ने इस ODI सीरिज में कमाल का प्रदर्शन किया जिसके चलते श्रीलंका टीम को इस सीरिज में जित हासिल हुई है. हालाकिं इस सीरीज को जीतने के बाद श्रीलंका टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों को इस जीत की बधाई दी है.
वही कप्तान चरिथ असलंका ने इस सीरीज की जीत का पूरा श्रेय भी युवा खिलाड़ियों को ही दिया है. वही उन्होंने आगे कहा की तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका के शुरुआती 3 बल्लेबाजों ने अच्छा बल्लेबाजी की जिसके चलते श्रीलंकाई टीम को तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम से 110 रनों से शानदार जित हासिल की. श्रीलंका टीम के भारत के खिलाफ इस सीरिज में प्रदर्शन से टीम को आगे बहुत ही बेहतर होने वाला है.
वही कप्तान चरिथ असलंका ने अपनी इस जीत पर बात करते हुए पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि “मैं अभी कप्तान के तौर पर खुश हूं. टीम ने पूरी सीरीज में सभी चीजें सही कीं. हम सभी जानते थे कि उनकी बल्लेबाजी लाइन अप मजबूत है और हम अपनी ताकत पर भरोसा करना चाहते थे, स्पिन हमारी ताकत थी और हमने उसका समर्थन किया. हमारे कोच बहुत सक्रिय हैं. लड़कों ने टीम का माहौल बदला दिया है.”
भारत और श्रीलंका के बिच श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की ODI सीरिज श्रीलंका के पक्ष में रहा. इस सीरिज के पहला मैच में दोनों टीम ने सेम रन ही बना सके जिसके बदौलत वह मैच किसी के पक्ष में नहीं गया और वह टाई हो गया. वही दुसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 32 रनों से और तीसरे वनडे मैच में 110 रनों की बड़ी अंतराल से श्रीलंका के हाथों हार मिली. इसी के साथ श्रीलंका टीम ने इस सीरिज को 2-0 से अपने नाम किया.