IND vs SL: टीम इंडिया पिछले 15 दिनों से श्रीलंका दौरे पर है. जहाँ पर उन्होंने श्रीलंका से सबसे पहले 3 मैचों की t20 सीरिज खेली है. जिसमे टीम इंडिया ने उस t20 सीरिज को 3-0 से अपने नाम किया है. हालाकिं इस सीरिज से अब भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर बने है, जो श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले t20 सीरिज में तो अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया को इस सीरिज को 3-0 से अपने नाम करवाया.
मगर फ़िलहाल अभी टीम इंडिया श्रीलंका में ही श्रीलंका से 3 मैचों की ODI सीरिज खेल रही है. जिसमे टीम इंडिया का काफी बुरा हाल चल रहा है. क्योकिं इस सीरिज के खेले गए पिछले 2 वनडे मैच टीम इंडिया के पक्ष में नहीं रहा है. इन दिनों टीम के खिलाफ खेले गए पहला वनडे मैच तो टाई रहा मगर दुसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथों से 32 रनों की करारी हार मिली है. जिससे अब गंभीर के कार्यकाल में पहली सीरिज के हार का खतरा भी मंडरा रहा है.
हालाकिं इस सीरिज का अंतिम मैच आज खेला जायेगा जिसमे टीम इंडिया इस मैच को जितकर इस सीरिज में 1-1 की बराबरी करनी चाहेगी. वही इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की तारीफ की और उसके बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की “यह सिर्फ व्यक्तिगत रूप से रास्ता खोजने और काम पूरा करने के बारे में है. मगर गौतम गंभीर से काफी इनपुट्स मिले कि इन हालात में स्पिन का सामना कैसे करना है. वह स्पिन के खिलाफ बेहतरीन खिलाड़ी थे”
वही वाशिंगटन सुंदर ने इस मैच से पहले श्रीलंका की मुशकिल परिस्थितियों को फायदेमंद बताया और कहा की, “यह हम सभी के लिए इस मैच को जीतने का बड़ा मौका है, जैसा कि हम जानते हैं कि इस तरह के स्पिन-फ्रेंडली हालात में एक अच्छे आक्रमण के खिलाफ, यह हमें बड़े टूर्नामेंट में मदद करेगा”