IND vs SL: अभी हाल ही में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की t20 सीरिज को 3-0 से अपने नाम किये है. टीम इंडिया ने इस सीरिज में जित की शुरुआत टीम इंडिया के नए t20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के अगुवाई में किया है.
वही भारतीय टीम को साल 2024 का t20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरिज की जित से काफी खुश हुए है. रोहित शर्मा ने इस सीरिज की जित से खुश होते हुए खास अंदाज में एक रिएक्शन दिया है जिसमे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस सीरिज के ट्राफी के साथ टीम इंडिया के खिलाडियों को तस्वीर पोस्ट की है और केप्शन में लिखा ” बिल्कुल सही शुरुआत ! शाबाश टीम इंडिया !”
हालाकिं रोहित शर्मा t20 फ़ॉर्मेट से सन्यास ले लिए मगर यह सन्यास उन्होंने टीम इंडिया को साल 2024 का t20 वर्ल्ड कप दिलाकर लिए है. साल 2024 का t20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम का हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस जित की ख़ुशी से अपने इस पद को इस्तीफा दे दिए जिसके चलते अब टीम में हेड कोच की भूमिका गौतम गंभीर करेगी वही टीम इंडिया के t20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है.
भारतीय टीम अब श्रीलंका से t20 सीरिज जितने के बाद 2 अगस्त से श्रीलंका से ही 3 मैचों की ODI सीरिज खेलेगी. जहाँ टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा ही करते हुए नजर आयेंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ – साथ इस ODI सीरिज में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे धुरन्दर खिलाडी भी खेलते हुए नजर आयेंगे. हालाकिं साल 2024 का t20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जित के बाद विराट कोहली भी इंटरनेशनल t20 फ़ॉर्मेट से सन्यास ले लिए है.