IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ दुसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच के प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव करेंगे. कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो इस सीरिज के खेले गए पिछले दोनों वनडे मैच में कुछ खास प्रदर्शन टीम के लिए नहीं किया है. जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच के प्लेइंग 11 उन खिलाड़ी के जगह नए खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह देंगे.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ इस 3 मैचों की ODI सीरिज का अंतिम मुकाबला आज खेल रही है. खेले गए पिछले दो वनडे मैच में टीम इंडिया का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रह सका जिसके चलते पहला वनडे मैच टाई हो गई जबकि दुसरे वनडे मैच में श्रीलंका के हाथों 32 रनों से करारी हार का सामना करना परा. मगर आज का मुकाबल टीम इंडिया के बेहद अहम मुकाबला है.
अगर टीम इंडिया आज का मुकाबला में जित हासिल करती है तो इस सीरिज में 1-1 से बराबरी करेगी. वरना टीम इंडिया को इस सीरिज से हाथ धो लेनी पड़ेगी. टीम इंडिया इस मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाजी में दो बड़े करने जा रहे है. जिसमे सबसे पहला बदलाव टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और दूसरा बदलाव तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के रूप में होगा. क्योकिं इन दोनों का इस सीरिज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है.
वही केएल राहुल के जगह तीसरे वनडे मैच के प्लेइंग 11 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह मिली है. जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के जगह तीसरे वनडे मैच के प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर रियान पराग को टीम में जगह मिली है. क्योकिं रियान पराग एक अच्छे बल्लेबाज के साथ एक ऑफ स्पिनर गेंदबाज भी है. वही रियान पराग इस वनडे मैच में भारतीय टीम के लिए अपना वनडे डेब्यू भी किये है.
तीसरे वनडे मैच के लिए Team India की प्लेइंग11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम् दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज .