संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा को देश का सबसे मुश्किल परीक्षाओ में से एक माना गया है. और इस कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए लाखोँ विद्यार्थी हर एक साल इस परीक्षा में सामिल होते है. लेकिन सफलता कुछ तेज तरार विद्यार्थी ही हासिल कर पाते है.
आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईपीएस की कहानी बता रहे है. जो पहले बनी डॉक्टर फिर की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी और बिना कोचिंग किये ही सफलता हासिल कर बनी आईपीएस आइये जानते है आईपीएस अमृता दुहन की सफलता के बारे में…
अमृता दुहन हरियाणा की रोहतक की निवासी हैं. बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज अमृता वर्ष 2007 में MBBS की पढाई पूरा की. और फिर पैथोलॉजी में एमडी की. बता दे कि डॉक्टर बनने के बाद अमृता कुछ सालो उपरांत ही UPSC की परीक्षा की तैयारी शुरू की. और बिना कोचिंग किये ही वर्ष 2016 में अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की. IPS बन गई.