Overview:
: Bettiah से Patna का किराया सिर्फ ₹285
: यात्रा का समय 5 घंटे 30 मिनट
: नॉन एसी सीटर बस
बिहार के सभी जिलों से राजधानी पटना के लिए बस सेवा दुरुस्त की जा रही है. सभी जिलों से पर्याप्त बस सेवा मुहैया कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. हलाकि सभी जिलों में BSRTC की बसों की संख्या कम है. प्रयास तो यही है की लोगो को दिक्कत न हो.
लेटेस्ट जानकारी के लिए आपको बता दें की बिहार के अब Bettiah से Patna जाना पहले से ज्यादा आसान हो जायेगा. Bihar State Road Transport Corporation यानी BSRTC ने पटना बेतिया के बस रूट पर लगातार बस सेवा दे रही है.
Patna बिहार की राजधानी है. यहां रोज हजारों लोग काम, इलाज, नौकरी और पढ़ाई के लिए आते जाते रहे है. Bettiah से आने वाले लोगों को अब एक अच्छा विकल्प है.
पटना से बेतिया कितना किराया है
पटना से बेतिया के लिए यह बस सेवा सस्ती है. इसका किराया लगभग ₹285 है. बेतिया शहर में यह शानदार बस Bettiah Bus Stand से चलती है. अपने गंतव्य के लिए यह सीधी Patna के Gandhi Maidan तक जाती है.
आपको बता दें की जो यात्री ट्रेन से जाना पसंद करते है उनको यात्रियों को अब ट्रेन या अन्य साधनों की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. यह बस सेवा रोज चलती है.
चलिए अब इन बसों की सीट अरेंजमेंट की बात करते है. तो यह बस एक नॉन-एसी सीटर है. मतलब इस बस में AC नहीं मिलेगी. सीटिंग अरेंजमेंट में इसमें 2+2 की आरामदायक सीटें हैं.
बेतिया से पटना तक का सफर का कुल समय लगभग 5 घंटे 30 मिनट पूरा हो जाता है. लेकिन कुछ बस 6 घंटे से भी ऊपर का समय ले लेती है. जो ओग कम खर्च में पटना की यात्रा करना चाहते है उनके लिए यह BSRTC की सेवा ठीकठाक है.