Overview:

Jamalpur Rail Karkhana को 350 करोड़ की सौगात

अब हर महीने 800 वैगनों की मरम्मत होगी

कारखाना होगा पूरी तरह आधुनिक और स्मार्ट

Jamalpur Rail Karkhana अब पूरी तरह बदलने वाला है. बिहार का यह रेल कारखाना कई दशक पुराना है. लेकिन जमालपुर रेल कारखाना में ज्यादातर उपकरण पुराने लगे हुए है. सभी उपकरण के आधुनिकता के लिए अब योजना शुरू की जा रही है.

आपको बता दें की बीते दिन Rail Minister Ashwini Vaishnaw ने जमालपुर रेल कारखाना का भ्रमण किये थे. उन्होंने कई कार्य के वर्तमान स्थिति का जाएजा लिया. लगे हाथ अश्विनी वैष्णव ने जमालपुर रेल कारखाना को 350 करोड़ रुपये की सौगात दे डाली. यह पैसा कारखाने के आधुनिकीकरण और सर्वांगीण विकास के लिए दिया गया है.

बिहार समेत उत्तर प्रदेश और झारखण्ड के इस कारखाने की गिनती भारत के सबसे पुराने रेल कारखानों में होती है. अब यह कारखाना नए युग की शुरुआत करेगा.

Jamalpur Rail Karkhana का 17 साल बाद किसी रेल मंत्री ने लिया जायजा

जी हाँ दोस्तों रेल मंत्री का इस कारखाना में आना एक ऐतिहासिक पल रहा. पिछले 17 सालों में पहली बार किसी Rail Minister ने Jamalpur Rail Karkhana का दौरा किया. Ashwini Vaishnaw ने पूरे कारखाने का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां चल रहे काम को बारीकी से देखा.

उन्होंने बताया कि अब यह कारखाना पूरी तरह आधुनिक बनेगा. इसमें नई तकनीक और आधुनिक मशीनें लगेंगी. इससे काम की गति भी तेज होगी और गुणवत्ता भी बढ़ेगी.

Amrit Bharat योजना से जुड़े अन्य काम

आपको बता दें की जमालपुर रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. बिहार में कई स्टेशन पर इस योजना के तहत स्टेशन को चमकाने का काम चल रहा है. एक और बिहार का यह रेलवे स्टेशन होगा चकाचक यह खबर इन दिनों चर्चा में है. Saharsa Railway Station पर Amrit Bharat योजना के तहत काम लगभग पूरा हो चुका है.

सहरसा रेलवे स्टेशन का यह स्टेशन अब एयरपोर्ट जैसा नजर आएगा. लगभग 90 प्रतिशत काम खत्म हो गया है. अब यात्री वहां आधुनिक सुविधा का अनुभव ले सकेंगे.

Jamalpur Station पर भी इसी योजना के तहत कायाकल्प का काम चल रहा है. जल्द ही यह स्टेशन भी एक नया रूप लेगा. प्लेटफार्म से लेकर वेटिंग एरिया तक सब कुछ बदला जाएगा.

अब हर महीने 800 वैगनों की मरम्मत होगी

वर्तमान की जानकरी आपको दे दें की अभी Jamalpur Rail Karkhana में हर महीने करीब 545 वैगनों की मरम्मत होती है. लेकिन अब इस कारखाने का विस्तार जरुरी हो गया है. अब यहाँ नया लक्ष्य स्थापित किया जा रहा है. वैगन की मरम्मत की संख्या अब 545 से बढ़कर 800 तक पहुंच जाएगी.