Jio कंपनी की सिम का उपयोग पुरे भारत देश में लगभग 47.2 करोड़ लोग कर रहे है. क्योकिं इस कंपनी का सबसे अच्छी खासियत है की इसका नेटवर्क जो देश में अन्य सिमों जैसे Airtel, BSNL और आईडिया से बेहतर रहता है. हालाकिं Jio कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने हाल ही अपने सभी रिचार्ज प्लानों में बड़ा इजाफा किया है. मगर Jio कंपनी का कुछ सस्ते प्लान भी है जिसमे यूज़र्स को काफी सारे बेनिफिट्स मिल रहे है.
इसी बिच आज हम आपको Jio कंपनी का 122 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे है. जिसमे यूज़र्स को 28 दिनों की पैक वैलिडिटी मिलेगी. हालाकिं यूज़र्स को इस 28 दिनों की पैक वैलिडिटी में अनलिमिटेड कालिंग और SMS की सुविधा नहीं दी जाएगी. मगर यूज़र्स को इस 28 दिनों की पैक वैलिडिटी में रोजाना 1GB डेटा यूज़ करने के लिए दिया जायेगा.
इसलिए Jio कंपनी का यह 122 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो केवल डेटा यूज़ करना चाहता है. अगर आप बात करने – करने के साथ 28 दिनों तक 1GB डेटा यूज़ करना चाहते है तो उसके लिए Jio कंपनी का 249 रूपए वाला भी प्लान उपलब्ध है. इस प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों की पैक वैलिडिटी में अनलिमिटेड कालिंग के साथ – साथ रोजाना 1GB डेटा भी यूज़ करने के लिए मिलेगा.