Airtel, BSNL और आईडिया के आलावा अगर आप अभी Jio का सिम यूज़ कर रहे हो तो हो जाएँ खुश क्योकिं आज के इस खबर में हम Jio का महंगे रिचार्ज प्लान छोड़ Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे है. जिसमे यूज़र्स को डेटा की कोई कमी नहीं होने वाली है.
हम Jio का जिस सस्ता रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे है. उनमे से Jio का एक प्लान 182 रूपए का है. इस प्लान में Jio यूज़र्स को 28 दिनों की पैक वैलिडिटी में रोजाना 2GB डेटा यूज़ करने के लिए दिया जायेगा. मगर यूज़र्स को इस प्लान में कालिंग और मेसेज करने की अनुमति नहीं मिलेगी.
वही Jio का 122 रुपये वाला भी एक सस्ता रिचार्ज प्लान है. जिसमे यूज़र्स को 28 दिनों तक कालिंग और मेसेज की सुविधा छोड़ केवल 28 दिनों रोजाना 1GB डेटा यूज़ करने के लिए दिया जायेगा. इसके आलावा भी Jio का 86 रुपये वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है. जिसमे यूज़र्स को केवल 28 दिनों 512MB डेटा यूज़ करने के लिए दिया जायेगा. वही यह सब प्लान उन लोगों के बेहतर है जो केवल डेटा यूज़ करना चाहते है.