Jio सिम नेटवर्क देने के मामले में अन्य सिमों जैसे आईडिया और बीएसएनएल से बहुत ही बेहतर सिम माना जाता है. Jio सिम का नेटवर्क आपको हर जगह पर लगभग मिल जायेगा मगर आईडिया और बीएसएनएल सिम का नेटवर्क बहुत कम जगहों पर मिलेगा. हालाकिं Jio सिम का रिचार्ज प्लान इन सिमों से अधिक है.
वही Jio कंपनी ने फ़िलहाल अपने कई रिचार्ज प्लान को महंगे किए हैं मगर Jio कंपनी का कुछ ऐसे प्लान भी जो काफी सस्ती है. जैसे में Jio कंपनी का 1,899 रुपये वाला एक सस्ता रिचार्ज प्लान है. जिसमे यूज़र्स को 336 दिनों तक पैक वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा दी जाएगी.
अनलिमिटेड कालिंग के साथ – साथ इस रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को पुरे पैक वैलिडिटी तक 24GB डेटा की सुविधा दी जाएगी. वही इस रिचार्ज प्लान में कुल 3600 फ्री SMS का भी सुविधा दी जाएगी. 336 दिनों तक की इस 1,899 रुपये वाला रिचार्ज प्लान को महीने में कन्वर्ट करे तो इस रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को एक महीने के लिए लगभग 173 रुपये खर्च करनी पड़ेगी.