दोस्तों जैसा की आपलोगों को पता ही होगा की कुछ महीने पहले ही jio कंपनी ने अपनी सभी रिचार्ज प्लानों में इजाफा किया है. लेकिन उसके बाद रिलायंस जियो ने कई सारे नया और सस्ता प्लान मार्केट में पेश किया है. आज हम जिस प्लान की बात कर रहे है उस प्लान की कीमत 198 रुपए है. तो आइये जानते है इस प्लान में मिलने वाले फायदे के बारे में…
jio के इस 198 रुपए है वाली प्लान में मिलने वाली डेटा की बात करे तो इस प्लान में आपको रोजाना 2 GB डेटा 14 दिनों तक दिया जायेगा. इसके साथ ही इस प्लान में आप किसी से भी हमेशा कॉल पर बात कर सकते है इसके साथ ही किसी को भी 100 SMS रोजाना 14 दिनों तक भेज सकते है.
वही अगर कही आप jio के इस 198 वाला रिचार्ज प्लान को एक्टिव करवाते है तो इसमें आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. साथ ही जिओ के इस रिचार्ज प्लान को आप किसी भी रिचार्ज प्लेटफार्म से रिचार्ज कर सकते है. यह प्लान हर जगह उप्लाब्ध है.