दोस्तों मशहूर कंपनी जियो जल्द ही अपने उपयोगकर्ताओं के लिए नए प्लान्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. बता दे कि यह प्लान्स खासकर जियो सिनेमा के लिए पेश किए जा सकते हैं. साथ ही कंपनी ने कुछ समय से अपने नए प्रोडक्ट्स और सेवाओं को लेकर लगातार टीज करना शुरू कर दिया है.
वही आपको जानकारी दे दे कि जियो के पोर्टफोलियो में पहले से ही कई रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध हैं. हाल ही में कंपनी ने जियो सिनेमा के लिए विशेष प्लान्स को भी शामिल किया है. पहले जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन सभी प्लान्स के साथ मुफ्त मिलता था. लेकिन अब कंपनी ने इसे दो भागों में बाट दिया है.
पहला नॉर्मल और दूसरा प्रीमियम जल्द ही कंपनी इसका एक नया प्लान लॉन्च कर सकती है. जिसे पिछले कुछ दिनों से टीज किया जा रहा है. वर्तमान में जियो प्रीमियम प्लान को 99 रुपये प्रति माह या 999 रुपये वार्षिक की कीमत पर ऑफर करता है. वही कंपनी के नए एड-फ्री प्लान के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 25 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है.
जियो सिनेमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें एड-फ्री प्लान की चर्चा नहीं की गई है. लेकिन एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें ऐड्स की वजह से होने वाली असुविधा की बात की गई है. इससे यह संभावना जताई जा रही है कि प्रीमियम प्लान के बाद भी आने वाले ऐड्स को हटाने के लिए कंपनी एक नया प्लान लॉन्च कर सकती है.