Overview:

: गुजरात में शुरू हुई Laptop Sahay Yojana

: सिर्फ SC ST और पिछड़े वर्ग के लोगो के लिए यह योजना होगी.

: लैपटॉप लाभार्थी को स्कूल और कॉलेज की डिग्री होना जरुरी है.

Laptop Sahay Yojana 2025: जब से भारत में इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी का बूम हुआ है तब से सभी लोगो के लिए मोबाइल और लैपटॉप का ज्ञान होना आवश्यक हो गया है. ऐसा इसलिए है की आज के तारीख में सभी काम ऑनलाइन होते जा रही है. तकनीक की जानकारी ही अब भविष्य बनती जा रही है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है हमारे देश में जो आज के तकनीकी से वंचित रह गए है उन्ही के लिए लैपटॉप सहाय योजना शुरू की गई है.

गुजरात सरकार ने शुरू की Laptop Sahay Yojana 2025

आज से कुछ वर्षो पहले उत्तर प्रदेश के अखिलेश सरकार ने सभी छात्रों को फ्री में लैपटॉप दिया था. वो लैपटॉप लोगो को काफी भा गया था. उनदिनों कई लोगो के घर में पहले बार किसी ने लैपटॉप देखा था. उसी के तर्ज पर अब भारत के गुजरात सरकार ने मुफ्त में लैपटॉप देने का योजना शुरू किया है. जी हाँ यह फैसला गुजरात सरकार ने लिया है.

ये फ्री के लैपटॉप सभी को नहीं मिलेंगे. जो लोग, जो छात्र इसके योग्य होने उन्ही को फ्री में लैपटॉप दी जाएगी. इस लैपटॉप सहाय योजना के तहत आर्थिक रूप से जो बच्चे पिछड़ गए है. जो बच्चे पढाई लिखाई के लिए लैपटॉप अफ्फोर्ड नहीं कर सकते सिर्फ उनको ही यह योजना के तरह लैपटॉप दी जाएगी.

सिर्फ SC ST और बैकवर्ड क्लास को मिलेगी

वर्ष 2025 में खबर के अनुसार इस Laptop Sahay Yojana के तहत सिर्फ SC, ST और अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र और छात्राओं को यह लैपटॉप उपलब्ध करवाया जायेगा. गुजरात सरकार ने एलान किया है की इस लैपटॉप को पाने के लिए छात्रों को अपना आधारकार्ड के साथ स्कूल या भी कॉलेज के सर्टिफिकेट दिखाने होंगे.

अगर हम आयु की बात करे तो जिन छात्रों को यह लैपटॉप चाहिए उनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होने चाहिए. इसके अलावा गुजरात के स्थाई निवासी भी होनी चाहिए.