Overview:
: बिहार में तेज आंधी , 4 जिलों में रेड अलर्ट
: Patna, Begusarai, Nalanda में 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हवाएं
: उत्तर बिहार में ऑरेंज और दक्षिण बिहार में येलो अलर्ट जारी
पुरे बिहार में लगभग 15 दिन के भीषण और तपती गर्मी के बाद अब मौसम सुहाना हो गया है. पिछले 2 सप्ताह से मौसम में अधिकतम तापमान काफी बढ़ते जा रहा था. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद तेज हवा चल पड़ी है. पुरे बिहार के ऊपर बादल आने जाने शुरू हो गए है.
बीते रात से पूरे राज्य में तेज आंधी और मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने लगभग 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट में निम्नलिखित जगह को अलर्ट करने को कहा गया है.
- Begusarai,
- Nalanda,
- Patna और
- Purvi Champaran
बिहार के कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश के साथ बिजली भी गिरने की खबर आ रही है. कई जिलों में तेज हवाओं से पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबरें भी आई हैं.
Patna स्थित Meteorological Centre के अनुसार सोमवार को भी यही स्थिति बनी रहेगी. आज पूरे दिन तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है.
बिहार में आंधी और बारिश से गर्मी से राहत
आपको बता दें की बिहार के अधिकांश जिलों में पिछले कुछ दिनों से बिहार में प्रचंड गर्मी थी. तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा था. अब बारिश और आंधी के बाद तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान में लगभग 7 से 8 °C तक की गिरावट हो गई है.
वर्तमान की स्थिति की बात करे तो आज Patna का तापमान 31°C दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान 24°C तक पहुंच गया है.
किन जिलों में अलर्ट जारी
Bihar के उत्तर हिस्से में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण Bihar के लिए येलो अलर्ट जारी है. लेकिन सबसे मुश्किल वाली स्थति Begusarai, Nalanda, Patna और Purvi Champaran में ज्यादा खराब हो सकती है. इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.