Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भले ही लोग अभी भूल गए है. लेकिन पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 में सभी की नजरे मोहम्मद शमी पर ही टिके थे. हालाकिं भारतीय टीम साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम नहीं किया मगर इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बहुत ही शानदार था. जिसके बदौलत टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफ़र किया था.

जानकारी के लिए आपको हम बता दे की मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में 24 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे. हालाकिं इस दौरान वह चोटिल भी हो गए थे. मगर अब वह इस चोट से उभर गए है और नेट्स प्रैक्टिस में गेंदबाजी भी करते नजर आए है. जिससे अब उनके फैंस में भी एक उम्मीद जगी है कि वह जल्द ही अपनी पूरी फॉर्म के साथ वापस टीम में लौट आएंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी उम्मीद जताई है कि मोहम्मद शमी जल्द ही टीम में वापस आये क्योकिं टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जानी है. अगरकर ने क प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा की “हमें अधिकांश खिलाड़ियों के बारे में तो पता ही है मगर शमी ने भी अब गेंदबाजी शुरू कर दी है. जो टीम के लिए एक अच्छा संकेत है.

भले ही मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जैसे कुछ बड़े इवेंट से चूक गए थे. लेकिन अब उनकी यह प्रैक्टिस टीम में बहुत जल्द ही वापसी करते हुए दिखाई देंगे. वही उनके एक दोस्त उमेश कुमार ने उनके खाने की आदतों के बारे में बताते हुए कहा है की शमी अगर कुछ खाएं या न खाएं मगर वह मटन खाएं बिना एक दिन भी नहीं रह सकते है. वह रोजाना लगभग 1Kg मटन खाते है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...