मुजफ्फरपुर हवाई अड्डे पर बड़ी अपडेट: मास्टर प्लान तैयार, उड़ान की तिथि की घोषणा जल्द

बिहार में अभी कुल 3 हवाई अड्डा है. पहला पटना का जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा दूसरा गया एयरपोर्ट और तीसरा दरभंगा एयरपोर्ट. अब चौथे एयरपोर्ट बनाने की कवायद और तेज कर दी गई है. वैसे तो बिहार के कई और जिलों में एयरपोर्ट बनाने जाने के लिए जोर शोर से काम चल रहा है लेकिन अब तो मुजफ्फरपुर का पताही हवाई अड्डा लंबे समय से चर्चा में है. आपको बता दें की मुजफ्फरपुर जिलें में अब इसके विस्तार और उड़ान सेवाओं के शुरू होने की दिशा में एक बड़ी अपडेट आई है.बीते दिन जानकारी मिली है की पताही हवाई अड्डे के लिए मास्टर प्लान तैयार हो चुका है. एयरपोर्ट निर्माण और रनवे के लिए जमीन अधिग्रहण सर्वे का काम ख़त्म कर लिया गया है.

खबर के मुताबिक मुजफ्फरपुर में उड़ान सेवाओं के शुरू होने की संभावित तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी. सर्वे का काम पूरा हो चुका है और अब रनवे के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है. रनवे किसी भी एयरपोर्ट के लिए काफी महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है जिससे यहां से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हो सकें. आपको बता दें की भूमि सर्वे में मुजफ्फरपुर हवाई अड्डे के लिए 473.10 एकड़ भूमि की उपलब्धता पाई गई है. यह जमीन हवाई अड्डे के विस्तार के लिए आवश्यक है. हालांकि अभी भी लगभग 2 एकड़ भूमि की कमी है.

2345 मीटर लंबाई और 45 मीटर चौड़ाई

पताही हवाई अड्डे पर रनवे की लंबाई और चौड़ाई को बढ़ाने की योजना पर भी काम हो रहा है. रनवे की प्रस्तावित लंबाई 2345 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर होगी. आपको बता दें की अभी यहां पर लगभग 1200 मीटर का रनवे स्थित है. इतने छोटे रनवे पर उड़ान नहीं भरी जा सकती है. हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की प्रक्रिया पिछले आठ वर्षों से चल रही है. अधिकारियों के अनुसार आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी होते ही उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा. अभी तिथि की घोषणा नहीं की गई है.