भारत में अभी एक पर एक नई ट्रेन चल रही है. जिसमे वंदे भारत ट्रेन का नाम अभी बहुत चल रहा है. लेकिन आज हम आपको बिहार की एक नई ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में बताने जा रहे है. जो साल 2024 के जनवरी महीने से बिहार के समस्तीपुर जिला से शुरू हुई थी. हालाकिं फिलहाल में बिहार राज्य को एक बार फिर तीन जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उपहार मिली है.
जिससे बिहार राज्य के रेलवे के बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण वृद्धि होंगे. वही आपको हम बता दे की बिहार में इन तीन जोड़ी ट्रेन के संचालन होने से विशेषकर उत्तर बिहार के यात्रियों को ज्यादा लाभ मिलेगा. क्योंकि बिहार में यह तिन जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन उतर बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बरौनी जिलों को उन्नत रेल सेवाओं से जोड़ देंगे.
हालाकिं भारत देश में वर्तमान में दो जोड़ी अमृत भारत ट्रेनें चालू हैं. जिसमे एक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत के दरभंगा और मालदा में शामिल हैं. भारत में यह ट्रेन लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. वही इस ट्रेन की न्यूनतम स्पीड 110 किमी/घंटा की है. हालाकिं बिहार में अब नई तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वंदे भारत ट्रेनों के समान पुश-पुल तकनीक के आधार पर विकसित किया गया है.
जानकरी के लिए आपको हम बता दे की भारत देश के बिहार राज्य में इन तीन नई जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 2 मार्च को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है. हालाकिं इसके आलावा नरेंद्र मोदी बिहार के बेगुसराय जिला में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे और दानापुर-जोगबनी-दानापुर सहित नई ट्रेनों को वस्तुतः हरी झंडी दिखाएंगे. बिहार में मेल/एक्सप्रेस ट्रेन जो बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन से होकर गुजरेगी जिससे बिहार की राजधानी पटना और मिथिलांचल क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाएगी.