NTPC में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। आ गया है आप सबके लिए एक सुनहरा अवसर एनटीपीसी के द्वारा 50 सीट पर भर्ती निकली है । एनटीपीसी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड। एनटीपीसी जूनियर एग्जीक्यूटिव बायोमास 2024 का बहाली। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एनटीपीसी एक अच्छा अवसर है।
इसमें आवेदन करने के लिए दिनांक: 14 अक्टूबर 2024 से 28 अक्टूबर 2024 तक दिया गया है, परीक्षा भुगतान की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024 । उम्मीदवार आवेदन दिए गए दिनांक के अनुसार आवेदन कर सकते हैं आप बहाली से संबंधित सारी जानकारी पद सूचना चयन प्रक्रिया आयु सीमा वेतन एवं अन्य सभी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
आयु सीमा!
एनटीपीसीएल आयु में अतिरिक्त छूट इस बार 2024 में कुछ इस प्रकार से है कि न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 24 वर्ष दी गई है। आवेदन शुल्क SC ST Ph इनके लिए इनके लिए कोई शुक्ला नहीं लगेगाऔर सामान्य ओबीसी का ₹300 है।
भुगतान शुल्क! परीक्षा शुक्ला भुगतान करने की प्रक्रिया कुछ इस तरह जैसे कि ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग और चालान शुक्ला मोड़ के से भी आप यह प्रक्रिया कर सकते ।
योग्यता! एनटीपीसी जूनियर एग्जीक्यूटिव योगिता में बीएससी एग्रीकल्चर साइंस स्ट्रीम फ्रॉम एनी रिकॉग्निशन यूनिवर्सिटी इन इंडिया ।
एनटीपीसी में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें.
कृपया आप अपने सभी दस्तावेजईद प्रमाण पत्र पता विवरण मूल विवरण की जांच करें ,और सब को एक जगह अच्छी तरह रख ले ताकि आवेदन के वक्त कोई पेपर छूट न जाए।
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने से पहले आप यह अच्छी तरह देख ताकि आपको आवेदन के बाद दिक्कत ना आए। अगर कुछ ऑनलाइन आवेदन करने वक्त अगर छूट जाता है तो आपका आवेदन पत्र रद्द हो जाएगा। और जब आप सारा काम हो जाए तो एक बार आप खुद से देख ले की सब ठीक है कि नही तब फॉर्म को सबमिट करें और फॉर्म का प्रिंट आउट लेना ना भूले।।