Overview:

: इस ट्रेन की संख्या 26501/26502 है.
: शनिवार को छोड़ कर सभी दिन चलेगी
: गोरखपुर से 5:40 बजे और पाटलिपुत्र से 3:30PM बजे चलेगी

Patliputra Gorakhpur Vande Bharat: यह देश की 71 वीं वन्दे भारत ट्रेन थी. बीते 22 जून को इस शानदार वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर दिया गया है. इसके साथ ही बिहार में अब कुल वन्दे भारत ट्रेन की संख्या 10 हो गई है. पाटलिपुत्र से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर वाली वन्दे भारत ट्रेन सबसे लेटेस्ट है.

यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. सिर्फ शनिवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी. इस ट्रेन का नंबर 26501/26502 है. पहली ट्रेन 26501 जो अप रूट की है. वो ट्रेन पाटलिपुत्र से शाम को 3:30PM चलेगी और दिन के 11:30PM बजे गोरखपुर पहुच जाएगी. रस्ते में यह ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सगौली , बेतिया, नरकटियागंज , बगहा, कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर जाएगी.

वापसी वाली डाउन रूट वाली ट्रेन का नंबर: 26502 है. यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 5:40 बजे चलेगी और पटना के पाटलिपुत्र दोपहर 12:45 बजे आ जाएगी. वर्तमान में इस ट्रेन में कुल 8 कोच लगाये गए है. इन सभी में से 7 कोच चेयरकार वाली है और एक कोच एग्जीक्यूटिव चेयर कार वाली है.

नमो भारत ट्रेन , वन्दे भारत ट्रेन , अमृत भारत ट्रेन कई तरह के ट्रेन बिहार में इस वर्ष दी गई है. इस कड़ी में गया जिले से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए जल्दी ही नमो भारत ट्रेन की भी सञ्चालन जल्दी ही शुरू होने वाली है.

अगर हम किराया की बात करे तो Patliputra Gorakhpur Vande Bharat के गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक का किराया मात्र 1060 रुपया है. इस किराया में खाना भी दिया जायेगा. लेकिन अगर खाना नहीं लेने पर इसका किराया मात्र 925 रुपया रह जायेगा. वहीँ एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1995 रुपया है.