बिहार पटना में सोना और चांदी के भाव: बिहार के पाटलिपुत्र सर्राफा बाज़ार में सोना और चांदी में आई भारी गिरावट के बाद खरीदारी का शानदार अवसर बन गया है. पटना के पाटलिपुत्र सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जो निवेशकों और ग्राहकों खरीदारी कल लिए वेट कर रहे थे उनके लिए एक शानदार अवसर पैदा हो गया है. सोने और चांदी की कीमतों में इस गिरावट के कारण अब यह खरीदारी का सही समय है.

यह इसलिए भी है की आगे आने वाला महिना सावन का है. इस महीने में कई लोग जमकर सोना और चांदी की खरीदारी करते है. फिर से भाव के ऊपर जाने की स्थिति बन रही है.

आपको बता दें की बीते 17 जुलाई को चांदी की कीमत 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम का मिल रहा था. लेकिन पिछले 3 से 4 दिनों में अब चांदी का रेट गिरकर 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. देखा जाये तो यह 4,500 रुपये की भारी गिरावट है. सावन का महिना शुरू होते ही फिर से चांदी के भाव में बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन वर्तमान में तो चांदी खरीदने का यह एक सुनहरा मौका बन गया है.

चांदी के साथ साथ सोने की चमक भी फीकी पड़ती दिखाई दे रही है. 24 कैरेट सोने का भाव भी काफी कम हुआ है. बीते 17 जुलाई की बात करे तो उस दिन 24 कैरेट सोने का भाव 7,505 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था. लेकिन वो रेट घटकर 7,402 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने के रेट में पिछले 4 दिनों में लगभग 1000 रूपये की गिरावट दर्ज की गई है.

भारत के पांच प्रमुख शहरों में सोना और चांदी की RATE

शहर24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किलोग्राम)
पटना7,40291,500
दिल्ली7,42092,000
मुंबई7,41591,800
कोलकाता7,41091,700
चेन्नई7,43092,100

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...